एनविजन विंड पावर टेक करेगी ब्लूलीफ एनर्जी को टर्बाइन

नयी दिल्ली (वार्ता) एनविज़न विंड पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने ब्लूलीफ़ एनर्जी के साथ मध्य प्रदेश में ईएन-1563.3 मेगावाट टर्बाइन की आपूर्ति का अनुबंध किया है।

एनविज़न विंड पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विज्ञप्ति के अनुसार ब्लूलीफ़ एनर्जी मध्य प्रदेश में एक ही स्थान पर पवन-सह-सौर ऊर्जा वाली हाइब्रिड विद्युत परियोजना स्थापित कर रही है। इसका कार्य इसी वर्ष शुरू होना है और अगले साल इसके पूरा होने की उम्मीद है।

ब्लूलीफ़ एनर्जी के मुख्य परिचालन अधिकारी अमीरम रोथ-डेब्लोन ने इस कारार पर कहा, “इस परियोजना में ब्लूलीफ़ एनर्जी की अभिनव प्रौद्योगिकी शामिल की जा रही है। पवन और सौर ऊर्जा को मिलाकर और उनकी बिजली उत्पादन सुविधाओं को एक साथ रखकर, हमारा संत्र दिन-रात स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगा, जिससे ग्रिड के विस्तार की ज़रूरत कम होगी और ऊर्जा की सामान्य लागत का स्तर कम होगा। ”

एनविज़न विंड पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर.पी.वी. प्रसाद ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम ब्लूलीफ़ एनर्जी के साथ साझेदारी करके मध्य प्रदेश में पवन ऊर्जा की अपार संभावनाओं का लाभ उठाएँगे। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत हम पुणे में अपने कारखाने में टर्बाइन के नैसेल और हब की एसेम्बली करेंगे तथा ब्लेड भारत में अपनी या अपने किसी वेंडर की फैक्ट्री से लेंगे।”

कंपनी इस आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के प्रतिष्ठित निर्माताओं से टावर और उसके पुर्जे खरीदेगी।

Next Post

व्हाइट हाउस के पास मिले संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे अमेरिकी अधिकारी

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 10 अगस्त (वार्ता) व्हाइट हाउस के पास मिले एक संदिग्ध पैकेट की जानकारी प्राप्त होने के बाद अमेरिकी आपातकालीन अधिकारी व्हाइट हाउस पहुंचे और कई प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया और संदिग्ध पैकेज की जांच […]

You May Like