नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) अरबपति सज्जन जिंदल की इस्पात निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2450 करोड़ रुपये के मुकाबले 70.65 प्रतिशत गिरकर 719 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शुक्रवार काे नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे परिचालन से 41,378 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के 41,940 करोड़ रुपये की तुलना में 1.34 प्रतिशत कम है।
आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी का समेकित कच्चा इस्पात उत्पादन 70.3 करोड़ टन रहा, जो साल-दर-साल दो प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।भारतीय परिचालन में क्षमता उपयोग दर 91 प्रतिशत रही। इस्पात की बिक्री में भी 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि और तिमाही-दर-तिमाही 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 67.1 करोड़ टन पर पहुंच गई।
कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक उसका शुद्ध ऋण 80,921 करोड़ रुपये था। यह 30 सितंबर 2024 की तुलना में 1,884 करोड़ रुपये कम है, जो परिचालन से उत्पन्न नकदी और कार्यशील पूंजी में सुधार को दर्शाता है।