गोविन्दगढ़ पुलिस ने पकड़ा एक क्विंटल गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

रीवा, 9 अगस्त, गोविन्दगढ़ पुलिस ने बीती रात दो कारो से एक क्विंटल गांजा जप्त किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जप्त की गई गांजे की कीमत लगभग दस लाख आकी गई है. पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा महेन्द्र सिंह सिकरवार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय के द्वारा अबैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अबैध बिक्रय पर रोक लगाये जाने हेतु जोनल पुलिस टीम का गठन किया गया है. जोनल टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है.

इसी क्रम में 08 अगस्त को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोविन्दगढ से सीधी शहडोल मार्ग मजीद ढाबा के सामने एक स्लेटी रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर सीजी 04 केवाई 7734 है तथा एक सिलवर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर सीजी 10 एडब्लू 1453 है दोनो कारों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये खड़े है. जिस पर तत्काल थाना प्रभारी गोविन्दगढ शिवा अग्रवाल बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान मंजीत ढाबा के पास पहुंचे तो दो कार क्रमांक सीजी 04 केवाई 7734 व सीजी 10 एडब्लू 1453 खड़ी थी. जिसमे कारो के पास 3 व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. कार की तलाशी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. प्रथम दृष्टया अपराध धारा 8, 20, 25, 25ए, एनडीपीएस एक्त के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना गोविंदगढ़ के अपराध क्रमांक 207/24 क़ायम कर आरोपीगणों को न्यायालय में पेश किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में शिवम तिवारी पिता रमाकांत तिवारी 24 वर्ष नि. बडख़ुरा थाना अमरपाटन जिला सतना एवं शनिदयाल रावत पिता गणपत रावत 25 वर्ष नि. रतहरा रीवा, विजय गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता 40 वर्ष नि. गढ़ रीवा शामिल है.

Next Post

उप मुख्यमंत्री ने किया गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जाँच में निजी भागीदारी का शुभारंभ

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्त्री रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट के पदों पर शीघ्र होगी भर्ती: उप मुख्यमंत्री मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के प्रयास सबके सहयोग से सफल होंगे: उप मुख्यमंत्री नवभारत न्यूज रीवा, 9 अगस्त, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा कार्यक्रम […]

You May Like

मनोरंजन