स्वतंत्रता का हर दिन मायने रखता है: सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया को कथित आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की और से अलग-अलग दर्ज मुकदमों में जमानत देते हुए कहा कि सुनवाई में देरी तथा लंबे समय तक जेल में रहने के कारण संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत स्वतंत्रता के उनके (सिसोदिया) अधिकार पर असर पड़ा है।

न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि श्री सिसोदिया को त्वरित सुनवाई के उनके अधिकार से वंचित किया गया है। अपराध की गंभीरता के आधार पर इस तरह के अधिकार से इनकार नहीं किया जा सकता है। अनुच्छेद 21 अपराध की प्रकृति से इतर सभी मामलों में लागू होता है।

फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति गवई ने कहा, “स्वतंत्रता के मामले में हर दिन मायने रखता है।”

आदेश सुनाए जाने के बाद अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने शीर्ष अदालत के समक्ष कहा कि वह उन पर (आरोपी) दिल्ली सचिवालय नहीं जाने जैसी शर्तें लगाएं।

पीठ ने हालांकि पीठ ने उनकी यह गुहार खारिज कर दी।

Next Post

आप ने सिसोदिया की जमानत को सत्य की जीत बताया

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 अगस्त (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत को सत्य की जीत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें साज़िशन 17 महीने जेल में रखा गया। आप […]

You May Like