अनसुलझे अपराधों को सुलझाएं, विवेचना में तेजी लाएं: आईजी

चार घंटे हुई सात माह में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा
 
जबलपुर:लंबित प्रकरणों और अनसुलझे अपराधों को सुलझाने के लिए विवेचना में तेजी लाएं। हत्या, हत्या की कोशिश, बलात्कार के अनसुलझे अपराधों और ऐसे अपराध जिनके आरोपी अभी तक फरार है उनकी समीक्षा कर आरोपियों की शीघ्र पतासाजी करने के साथ  कार्यवाही करें, गिरफ्तारी पर ईनाम भी घोषित किया जाएं।  यह बातें आईजी अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डीआईजी एवं एसपी की बैठक लेते हुए कहीं। इस दौरान आईजी ने नए कानून के तहत कार्यवाही, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण करने, आगामी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा की। यह बैठक गुरूवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के द्वारा सभी जिलो में गत 7 माह (जनवरी से जुलाई) में दर्ज अपराधो एवं लंबित अपराधों की समीक्षा की गई।
  डीनएनए रिपोर्ट तुरंत विशेष वाहन से मंगवाए
आईजी ने कहा कि बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे विधि विज्ञान प्रयोग शाला से डीएनए मिलान परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है उनमे विशेष वाहक भेजकर परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर माननीय न्यायालय में पेश कराने के निर्देश दिए गए, जिससे न्यायालय में प्रकरण के विचारण में तेजी आ सकें।
ब्लैक स्पॉट पर जताई चिंता
आईजी ने यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनमे वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई। बरसात के दौरान ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएॅ बढ़ जाती है, ऐसे ब्लैक स्पॉट जहॉ दुर्घटना हो रही है उनकों रेक्टीफाई करने दूसरे विभाग से समन्वय कर वहॉ मार्ग सुधार कराए जाने, पर्याप्त संकेत लगाने, पुलिस व्यवस्था लगाने निर्देश दिए गए।
लापता बच्चों को ढूंढने चलाये अभियान
लापता नाबालिगों को दस्तयाब करने अभियान चलाकर खोजबीन की जाये।  इसके साथ गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसने और अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गंभीर एवं आदतन अपराधी जिनके द्वारा जमानत मिलने के बाद पुन: अपराध घटित किया गया ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनकी जमानत निरस्त कराने निर्देश दिए गए।
जिलावार ग्रेडिंग में छिंदवाड़ा आगे
20 जुलाई 2024 को सीएम हेल्पलाईन की जारी पुलिस जिलावार ग्रेडिंग में प्रथम समूह मे जिला छिंदवाडा को प्रथम स्थान 96.68 वेटेज स्कोर, जिला कटनी को तृतीय स्थान  84.91 वेटेज स्कोर एवं जबलपुर को दसवां स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय समूह मे जिला पंाढुर्णा को पहला स्थान  93.7 वेटेज स्कोर, नरसिंहपुर को 11वां स्थान प्राप्त हुआ।
डीआईजी समेत छह जिलों के एसपी रहे मौजूद
बैठक में बैठक में सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज, आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर,अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी, अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, राजेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर उपस्थित रहें।

Next Post

हनुमान मंदिर समेत दो घरों में चोरों का धावा

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल ले गए चोर जबलपुर: कटंगी में चोरों ने हनुमानमंदिर तो संजीवनीनगर, बेलबाग थाना क्षेत्र में दो घरों में धावा बोलते हुए जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। जानकारी […]

You May Like