नागर घाट पर एक युवक डूबा

ओंकारेष्वर: गुरुवार को दोपहर देवास के कि चार युवक ओंकारेष्वर आये स्नान करने के लिए नागर घाट गए स्नान के समय जल स्तर कम था

युवक आगे जाकर स्नान कर रहे थे ।

अचानक एक युवक जिसका नाम गोविंद उम्र 20 वर्ष निवासी चाणक्य पूरी देवास सठवालोने बताया है

गहरे पानी मे चला गया

साथ वालो ने चिल्ला चोट करी तो घाट के कुछ नाविक लोग दौड़कर गए किंतु देरी होने से मृतावस्था में निकाला ।

घाट पर सुरक्षा गार्ड नही होने से ऐसी घटना आये हो रही है बांध के कारण नर्मदाजी का जल स्तर कम ज्यादा होता रहता है आगे जाने से रोकने की आवश्यकता है प्रशासन ध्यान दे

Next Post

रेलवे के हैंडलिंग एजेंट से 12 वर्ष पूर्व का रुका हुआ पैसा वापिस लिया

Thu Jul 4 , 2024
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में एक हैंडलिंग एजेंट द्वारा 24.11.2011 को एक रेक को अनलोडिंग के लिए कछपुरा गुड्स शेड पर रखा गया था। किसी कारण अनलोडिंग का कार्य देरी से पूरा किया गया। जिस पर रेलवे ने चार लाख रुपये की पेनल्टी लगाई। सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा ने […]

You May Like