अमेरिकी सेना ने यमन में 2 हूती ड्रोन, 3 मिसाइलों को नष्ट किया: मध्य कमान

सना, 08 अगस्त (वार्ता) अमेरिकी सेना ने पिछले 24 घंटों में यमन में हूती ठिकानों पर हमला कर दो ड्रोन और एक ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन और तीन जहाज रोधी क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया। यह जानकारी मध्य कमान ने बुधवार को दी।

मध्य कमान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि “इन हथियारों से अमेरिका और गठबंधन बलों और क्षेत्र में व्यापारी जहाजों के लिए एक स्पष्ट और आसन्न खतरा उत्पन्न हो गया था।”

हूती समूह की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है, जो उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करता है।

बुधवार को एक बयान में, हूती ने कहा कि उन्होंने अदन की खाड़ी में दो अमेरिकी युद्धपोतों और लाल सागर में एक अन्य जहाज पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए, दावा किया कि हमला सटीक था। अमेरिका ने हूती के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

पिछले नवंबर से, हूती समूह गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहा है।

जवाब में, समुद्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन ने जनवरी से समूह को रोकने के लिए हूती लक्ष्यों के खिलाफ नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।

Next Post

हरियाणा के लिए विनेश एक चैंपियन है और उसे सभी सम्मान दिए जाएंगे: सैनी

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 08 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा के लिए महिला पहलवान विनेश फोगाट एक चैंपियन है और राज्य सरकार उन्हें ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी […]

You May Like