टीचर व छात्र के मोबाइल में थे अंतरंग संबंधों के सबूत
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लेन देन का आरोप
नवभारत न्यूज
इंदौर. भागीरथपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. छात्र व टीचर के मोबाइल में थे कई सारे अंतरंग संबंधों के सबूत, बाउजूद इसके पुलिस ने टीचर की शिकायत पर छात्र के खिलाफ कर लिया था प्रकरण दर्ज, जिससे छात्र ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने पहले किया हंगामा. पुलिस ने टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आश्वासन दिया तो हुए परिजन शांत.
छात्र की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने बताया कि गौरव की टीचर ने गौरव को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था. वह उस पर रेप का केस करने की धमकी दे रही थी. परिजनों ने मीडिया व पुलिस को गौरव के मोबाइल से टीचर व उसकी चैटिंग भी दिखाई. पहले तो परिजनों ने एमवाय अस्पताल पर हंगामा किया, फिर तुकोगंज थाने के पास इसके बाद सभी परिजन व छात्र के साथियों ने महिला थाने पर काफी देरतक हंगामा करते रहे, मामले में एडिशनल डीसीपी पूजा दुबे ने कहा कि परिजनों के आरोपी की जांच की जा रही है. महिला थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों से यह पता लगाया जा रहा हैं कि किसी भी महिला पुलिसकर्मी भूमिका मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. वहीं मृतक गौरव ने जो शिकायत की थी, उस पर जांच क्यों नहीं हुई, परिजनों ने जो भी आरोप लगाए हैं,उसकी गंभीरता से जांच की जाएगी.