निगम में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
महिला कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में हुई शामिल, कई घायल
नवभारत न्यूज
इन्दौर. नगर निगम में भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर आज कांग्रेस ने वाकई जंगी प्रदर्शन किया. सालों बाद कांग्रेस के किसी प्रदर्शन में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी. खास बात यह कि भीड़ में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा थी. प्रदर्शन के दौरान निगम कार्यालय के गेट पर बेरीकेट्स पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को वाटर केनन का उपयोग करना पड़ा. भीड़ अनियंत्रित होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. इस दौरान मीडिया कर्मी और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.
फर्जी बिल घोटाले, सड़कों के भ्रष्टाचार, पीने का गंदा पानी ,संपत्ति और जल कर में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. तीन घंटे चले प्रदर्शन में सालों बाद कांग्रेस के प्रदर्शन में हजारों की संख्या में जनता की मौजूदगी रही. कांग्रेस का कोई दस साल बाद ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपने दो-चार साथियों के साथ आया था. पार्षदों ने भी अपने अपने वार्डो से बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित कर प्रदर्शन में शक्ति दिखाई. प्रदर्शन में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के नेताओं ने भी खूब ताकत दिखाते हुए जनता को एकत्रित किया और प्रदर्शन में शामिल हुए. ऐसा कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन का कहा था, वो सच में जंगी ही था. करीब आठ हजार से ज्यादा लोग प्रदर्शन में शामिल हुए. उसमें भी बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. छोटे छोटे बच्चों को गोद में लेकर महिलाए आई थी. यह आने वाले समय में कांग्रेस के लिए महिलाओं की इतनी संख्या में उपस्थिति लाभकारी सिद्ध हो सकती है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, प्रदेश के सह प्रभारी और सांसद कुलदीप इंदौरा, कांग्रेस के इंदौर अविनाश भार्गव, जिला प्रभारी गजेंद्रसिंह सिसौदिया, शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, फोजिया शेख, राजेश चौकसे, राकेश यादव, अरविंद बागड़ी, गिरधर नागर, अमन बजाज, महेंद्र रघुवंशी, कांग्रेस के सभी पार्षद और ब्लॉक से लेकर वार्ड अध्यक्ष तक सभी शामिल थे.
यादव के जड़े हिलाने के लिए विजयवर्गीय का पौधारोपणः पटवारी
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्षजीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निगम में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे है. एक हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले है. फर्जी बिल घोटाले में कल ईडी ने छापे डाले. अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है. जनता पर करों में वृद्धि कर और बोझ बढ़ा दिया. शुद्ध पानी नहीं दे पा रहे है. प्रदेश में नगर निगम इंदौर भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बन चुका है. पटवारी ने कहा कि एक दिन में 12 लाख पौधे लगाने वर्ल्ड रिकॉर्ड की वाहवाही लूटने में लगे है. 51 लाख पौधे लगाने की बात करते है. इसमें भी भ्रष्टाचार किया है. पौधे की जगह क्यारियों में लगने वाली झाड़ियों को पौधे बता दिए हैं. विजयवर्गीय पौधारोपण की आड़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जड़े हिलाने के राजनीति कर रहे थे. केंद्र में अपनी पकड़ दिखा कर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने की रणनीति पर काम कर रहे है. मैं विजयवर्गीय को चुनौती देता हूं कि को 51 लाख की जगह सिर्फ 5 लाख पौधे गिनवा दें, हम मान लेंगे की 51 लाख पौधे लगाए है और वर्ल्ड रिकार्ड झूठा नहीं है.
कैलाश मंत्री बने और भ्रष्टाचार शुरूः वर्मा
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री बनते है और भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है. इनकी बड़ी सेटिंग है, देखो अब 51 लाख पौधे के नाम पर ही लूट मचा दी. निगम में ईडी के छापे दल रहे है. कैलाश जहां जाते हैं, वहां भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है.
प्रदेश में इंदौर नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डाः यादव
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कारकर्ताओ से कहा कि इंदौर नगर निगम पिछले कई सालों से भाजपा का भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. यहां बिना काम के फर्जी बिल बन जाता है और भुगतान भी हो जाता है. अधिकारियों के घरों से करोड़ों नकद और सोने चांदी की ईट मिल रही है. इससे समझों की किस कदर भ्रष्टाचार कर रहे है. प्रदेश में कर्ज बढ़ता जा रहा है और इधर इनका भ्रष्टाचार. अधिकारी बेलगाम हो चुके है. शहर की जनता पर करों का बोझ बढ़ाते जा रहा है.