दुर्घटना या हत्या की कोशिश

नवभारत,तेंदूखेड़ा/दमोह. नगर से लगे भोंड़ी ग्राम के एक व्यक्ति को गंभीर हालत मे सामुदायक स्वास्थ केंद्र लाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया. दुर्घटना स्थल पर जाने पर देखा की एक आदमी खून से लतपत जिसके सिर से खून बह रहा था. जिससे उसे स्वस्थ केंद्र लाया गया, जानकारी लेने पर पता चला की व्यक्ति भोड़ी ग्राम निवासी घासीराम पिता अच्छेलाल आदिवासी जो ग्राम का शातिर अपराधी है जिसे हत्या के अपराध मे पूर्व में सजा भी हो चुकी, साथ ही कई अपराधों से जुड़ा हुआ है. वर्तमान मे सात-आठ दिन पहले जेल से जमानत पर आया था पूर्व में घासीराम जेल से भी फरार हो चुका है. कई लोगो से इसकी बुराई थी, जिसके चलते घासीराम की हत्या होने की संभावना ग्राम के लोग जता रहे है. वहीं कुछ लोग यह चर्चा कर रहे है कि घासीराम को पहले डंडो से पीटा गया, बाद में जिंदा ना रह पाये इसलिए पुल के उऊपर चार पहिया वाहन चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया. परन्तु लोगो के देखने के कारण आरोपी भाग गये अब यह पुलिस की जाँच में सामने आएगा कि आरोपियों ने हत्या करने की नीयत से पहले डंडो से पीटकर बाद में चार पहिया से कुचलने की कोसिस की या यह दुर्घटना है. पुलिस की मदद से शासकीय अस्पताल लया गया.

Next Post

1080 किलो डोडा चूरा मय पिकअप वाहन व एंड्रॉयड मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के कुशल नेतृत्व मे नशा मुक्ति व अवैध मादक पदाथों की तस्करी को रोकने […]

You May Like