भारतीय नागरिकों को लीबिया की यात्रा से बचने की सलाह

नयी दिल्ली 06 अगस्त (वार्ता) विदेश मंत्रालय ने लीबिया में इस समय सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को भारतीय नागरिकों को वहां की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की नयी सलाह दी है।

मंत्रालय ने लीबिया के बारे में 23 मई 2016 की प्रेस विज्ञप्ति में आंशिक संशोधन करते हुए भारतीय नागरिकों पर वहां की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया है। संशोधित परामर्श में लीबिया में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को लीबिया की गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि इस समय लीबिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे वहां सावधानी से रहे, सड़क मार्ग से एक प्रांत से दूसरे प्रांत की यात्रा से बचें और किसी आपातकालीन स्थिति में फंसने पर त्रिपोली में भारतीय दूतावास से फोन नंबर 218943992046 पर संपर्क में रहें।

Next Post

भारत के धर्मगुरुओं ने बंगलादेश में हिन्दू समाज की रक्षा सुनिश्चित करने का किया आग्रह

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में सोमवार को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद वहां हिन्दुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले को लेकर भारत के धर्मगुरुओं ने चिंता व्यक्त की है और […]

You May Like