जे पी नड्डा दो और तीन अप्रैल को मध्यप्रदेश में

भोपाल, 01 अप्रैल  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को

मध्यप्रदेश के शहडोल और जबलपुर प्रवास के दौरान सभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार श्री नड्डा दो अप्रैल को सुबह जबलपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष और त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री नड्डा शहडोल से वापस जबलपुर पहुंचेंगे और शाम को स्थानीय मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय रानीताल में “जबलपुर क्लस्टर कोर कमेटी” की बैठक लेंगे।

भाजपा अध्यक्ष अगले दिन तीन अप्रैल को उज्जैन जाएंगे, जहां वे सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। इसके पश्चात श्री नड्डा दोपहर में इंदौर में “क्लस्टर कोर कमेटी” की बैठक को संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश के जबलपुर और शहडोल संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा। इंदौर और उज्जैन संसदीय क्षेत्र में मतदान चौथे चरण में 13 मई को होगा।

Next Post

एक पखवाड़े में 1400 से अधिक शिकायतें मिलीं

Mon Apr 1 , 2024
भोपाल, 01 अप्रैल लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक पखवाड़े के दौरान “सी विजिल एप” के जरिए कुल 1473 शिकायतें मिलीं, जिनका निराकरण कर दिया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज यहां एक विज्ञप्ति के जरिए बताया कि लोकसभा […]

You May Like