मोदी , मांडविया ने रुबीना को बधाई दी

नयी दिल्ली 31 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं खेल मंत्री डा़ मनसुख मांडविया ने शनिवार को निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की पी2 महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ”भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण, जब रुबीना ने पैरालंपिक 2024 में पी2-महिलाओं की 10मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उनके असाधारण ध्यान, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं। रुबीना फ्रांसिस आपने शूटिंग रेंज को गौरव के मंच में बदल दिया है।”

डा़ मांडविया ने भी रुबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर लिखा ”पैरालंपिक2024 में पी2 महिलाओं की 10मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई। इस जीत को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि यह आपको पिस्टल स्पर्धाओं में पैरा शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और शूटिंग स्पर्धाओं में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बनाती है। अभ्यास से लेकर पोडियम तक का आपका सफर सभी के लिए प्रेरणादायी है।”

Next Post

रेलवे पुलिस पर एक्शन के लिए घेरा एसपी ऑफिस

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुसाइड मामला : एएसपी को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया ग्वालियर। आरपीएफ की प्रताडऩा से तंग आकर ऑटो चालक कमल कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरपीएफ पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने से […]

You May Like