विजयपुर में उल्टीदस्त से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत

दर्जन भर ग्रामीण बीमार, चार दिनों से फैला है बीमारी

सिंगरौली : चितरंगी विकास खण्ड के ग्राम विजयपुर में उल्टीदस्त से पीड़ित एक अधेड़ व्यक्ति ने आज सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। वही इस गांव में दर्जन भर से अधिक ग्रामीण बीमार हैं। जिनका इलाज सीएससी चितरंगी सहित नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।जानकारी के अनुसार चितरंगी विकास खण्ड के ग्राम विजयपुर में पिछले कुछ दिनों से डायरिया का प्रकोप होने से दर्जनों लोग बीमार थे। जिनका इलाज चल रहा था। आज दिन सोमवार की सुबह मुकुन्दलाल पिता रामकिशन उम्र 50 वर्ष की घर में ही उल्टीदस्त के चलते मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अभी दो दर्जन से अधिक व्यक्ति जिसमें से गैबीनाथ बैस, देवप्रताप बैस, पार्वती बैस, लक्ष्मी बैस, अर्चना बैस, नागेन्द्र बैस, रोजन बक्स, घौशिया बक्स, जमुना नाई, रामकिशोर विश्वकर्मा, गीता विश्वकर्मा, विरेन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य बीमार हैं। वही बताया जा रहा है कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी लगातार चार दिनों से प्रभावित गांव का दौरा कर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत देते हुये लोगों का उपचार भी कर रहें हैं। इसके बावजूद कुछ लोग उक्त बीमारी को छुपाए हुये हैं। जिसके चलते बीमार लोगों का समुचित इलाज भी नही हो पा रहा है।

Next Post

दिन दहाड़े बैढ़न के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर कार का शीशा तोड़ हुई चोरी

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अज्ञात चोरो ने 98000 नगदी किया पार , शहर मे सक्रिय चोर गिरोह का पुलिस को खुली चुनौती सिंगरौली : जिले सहित शहरी क्षेत्र में विगत लम्बे समय से पुलिस को खुली चुनौती देकर सिलसिलेवार चोरी की […]

You May Like