नयी दिल्ली, 04 जून (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि आज आए लोकसभा चुनाव के परिणाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार हुई है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से जुड़ने के लिए जो दो यात्राएं की, उसका लाभ कांग्रेस को मिला है।
श्री खडगे ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस चुनाव के जो परिणाम सामने आए हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार है। उन्होंने जिस तरह से चुनाव लड़ा, कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ झूठ बोला और लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया, जनता उसे समझ गई थी और उसका जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा, “इस चुनाव में कांग्रेस को पार्टी नेता राहुल गांधी की दो यात्राओं का बड़ा लाभ मिला है और इन यात्राओं के कारण हमने लोगों की भावनाओं को समझते हुए जनता के लिए पांच न्याय की बात की और पांच न्याय को लेकर जनता ने अपना निर्णय दिया है।”
श्री खड़गे ने कहा “मोदी सरकार देश का संविधान बदलना चाहती थी और हम जनता को यह समझाने में सफल रहे हैं कि भाजपा यदि 400 के पार होती है तो वह संविधान पर हमला करेगी। खुशी इस बात की है कि हम यह संदेश देने में सफल रहे हैं और आज जो स्थिति बनी है, वह कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के दिशा निर्देशों के कारण बनी है और इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं।”
उन्होंने इंडिया समूह के नेताओं का भी आभार जताया और कहा कि सभी ने मिलकर एक साथ प्रचार किया। उन्होंने कहा कि अभी लड़ाई अंजाम तक नहीं पहुंची है। हमें लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा के लिए देश की सेवा और सुरक्षा की यह लड़ाई लड़नी है और सुनिश्चित करना है कि संसद सुचारू रूप से चले, विपक्ष के मुद्दों को प्राथमिकता मिले और संसद में विभिन्न मुद्दों पर बहस हो।