नयी दिल्ली, 05 अगस्त (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और बंगलादेश के राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श किया।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्री गांधी ने संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री से मुलाकात की और वहां के हालात पर चर्चा की। बंगलादेश में प्रदर्शनकारियों के संसद भवन तथा आसपास के इलाकों पर कब्जा करने के बाद की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने और सेना के विशेष विमान से भारत के लिए रवाना होने के बाद श्री गांधी ने विदेश मंत्री से मुलाकात की। श्रीमती हसीना सुरक्षित रूप से भारत पहुंच गई है।
इस बीच विदेश मंत्री ने शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और बंगलादेश के ताजा हालात के बारे में श्री मोदी को जानकारी दी।