राजग सरकार कार्यकाल पूरा करेगी : शाह

चंडीगढ़, 04 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (राजग) सरकार न सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि 2029 में भी राजग की ही सरकार बनेगी।

श्री शाह ने चंडीगढ़ में 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चत करने की परियोजना का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,‘‘मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि विपक्ष जो भी कहना चाहे, कह सकता है, लेकिन आप चिंता मत कीजिए। वर्ष 2029 में भी राजग ही सत्ता में आएगा, नरेन्द्र मोदी जी (ही सत्ता में) आएंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘विपक्ष को लगता है कि थोड़ी बहुत सफलता से वे चुनाव जीत गए हैं। उन्हें नहीं पता है कि (पिछले) तीन चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीट मिलीं, भाजपा ने इस चुनाव (2024 लोकसभा चुनाव) में उससे ज्यादा सीट जीती हैं।’’

श्री शाह ने कहा,‘‘वह यह नहीं जानते। राजग के एकमात्र घटक दल भाजपा के पास उनके पूरे गठबंधन की कुल सीट से अधिक सीट हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनिश्चतिता का माहौल बनाने का मंसूबा पाले ये लोग बार-बार कहते हैं कि यह सरकार नहीं चलेगी।’’

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं विपक्ष के मित्रों को आश्वासन देना चाहता हूं कि यह सरकार न केवल पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगला कार्यकाल भी इसी सरकार का होगा। विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहें और विपक्ष में प्रभावी ढंग से काम करना सीखें।’

पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कुल 75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस परियोजना से मनीमाजरा के एक लाख से अधिक निवासियों को लाभ मिलेगा, जिनमें मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, शिवालिक एन्क्लेव, इंदिरा कॉलोनी और शास्त्री नगर में रहने वाले लोग भी शामिल हैं।

Next Post

घर में घुसकर प्रापर्टी डीलर को मारी गोली

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोहेफिजा इलाके में रात 3 बजे हुई वारदात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम  भोपाल, 4 अगस्त. राजधानी के कोहेफिजा इलाके में घर में घुसकर एक प्रापर्टी डीलर को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया […]

You May Like