यादव ने सागर दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

भोपाल, 04 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर जिले के शाहपुर कस्बे में अतिवृष्टि के चलते एक जर्जर मकान की दीवार ढहने से नौ बच्चों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Next Post

पटवारी ने रीवा की घटना की निदा की 

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल. 4 अगस्त. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान जारी हुआ है उन्होंने कहा कि रीवा में दीवार गिरने से स्कूल के चार बच्चों की मौत दुःखद है. पूरे मध्य प्रदेश में स्कूलों की हालत स्थिति […]

You May Like