रायपुर 04 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापत्तनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में रविवार को अचानक से भीषण आग लग गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी। जब ट्रेन स्टेशन पर रूकी तो तब आग लगने की यह घटना स्टेशन के चौथे नंबर के प्लेटफॉर्म पर हुई।
आग लगने की इस घटना में तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई हैं। इसमें हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।