दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में प्रदेश के सात लोकसभा क्षेत्रों में कल 28 मार्च से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे।
आधिकारिक जानकारी में श्री राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। दूसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा, क्रमांक-17 होशंगाबाद और क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में मतदान कराया जायेगा। दूसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना गुरूवार 28 मार्च को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

Next Post

रेलवे ने बीना स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव हटाया

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 मार्च (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के बीना स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या तीन पर वाशेबल एप्रिन निर्माण कार्य के चलते कुछ गाडियां बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों […]

You May Like