बारिश से आधी रात को मकान हुआ धराशाही

देवसर क्षेत्र के नौढ़िया पंचायत का मामला

सिंगरौली : बीते दिवस बुधवार को जिला मुख्यालय के अलावा देवसर अंचल में हुई मूसलाधारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था। वही नहर का पानी एक आदिवासी के घर में घुसने से उसका कच्चा मकान का आधा हिस्सा जमीदोज हो गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई । किन्तु अनाज समेत अन्य घरेलू सामना मिट्टे के मलवे में दब गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार के देर शाम हुई मूसलाधार बारिश का असर भी दिखा है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत नौढ़िया विकासखंड देवसर संतधारी कोल पिता मुंशी कोल का बरसात एवं नहर का पानी भर गया। जिससे इनका मकान का कुछ हिस्सा करीब 40 प्रतिशत से अधिक ध्वस्त हो गया। रात्रि में 181 एवं पुलिस प्रशासन को मौखिक सूचना तथा तहसीलदार खंड प्रशासन को सूचना दी गई। अभी 8 बज रहे हैं प्रशासन के लोग कोई खबर लेने नहीं आए ।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि नहर के पानी के कारण घर का हिस्सा जमीदोज हुआ है। अनाज सहित अन्य सामग्री भी बर्बाद हो गए। आधी रात को किसी तरह जान बचाकर भागे नही तो आज कही के न होते। इधर आज गुरूवार की देर शाम सरई अंचल में हुई बारिश से शिवगढ़ पुल के ऊपर पानी आने के कारण साजा पानी और बरका गांव के स्कूली बच्चों को आने-जाने में कई घण्टे इंतजार करना पड़ा।

Next Post

नामातंरण के निराकरण प्रदेश में सिंगरौली टॉप पर

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वटनवारा में जिला 5वें स्थान पर, 31 अगस्त तक लंबित प्रकरणों का होगा निराकरण सिंगरौली : पिछले माह 18 जुलाई से चलायें जा रहे राजस्व अभियान के प्रगति की 2 अगस्त तक की रैकिंग में सिंगरौली जिला […]

You May Like