महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आई चिट्ठी, एसपी ने कहा जांच कर रहे

अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओ ने किया स्नान पूजन

नवभारत न्यूज़

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस खबर के बाद उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा से लेकर जांच एजेंसिया सक्रिय हो गई है, और डॉग स्कॉड ने भी मंदिर में पहुंचकर सर्चिंग की।

नवभारत से चर्चा में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया है कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है,एहतियात के तौर पर महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मंदिर पहुंची बीडीएस टीम

नवभारत ने जब इस संबंध में महाकाल मंदिर पहुंच कर पड़ताल की तो सामने आया कि श्रद्धालु आम दिनों की तरह बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। उनमें कोई डर नहीं है । साथ ही साथ एसपी प्रदीप शर्मा से लेकर आईजी संतोष कुमार सिंह अलर्ट मोड पर हैं और बीडीएस की टीम को महाकाल मंदिर पहुंच कर जांच करवा ली गई । डॉग स्कॉड और बीडीएस की टीम ने सारे सामानों की जांच की और मंदिर के बाहर परिसर में फूल प्रसादी की दुकानों का भी जायजा लिया ।सबसे पूछताछ भी की गई जिस प्रकार से धमकी दी गई है ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामग्री नहीं पाई गई।

एसपी बोले , माहौल शांतिपूर्ण

एसपी प्रदीप शर्मा ने नवभारत से चर्चा में बताया कि डॉग स्काड से लेकर अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गई है । बाबा महाकाल के आशीर्वाद से यहां पर शांतिपूर्ण माहौल है और अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने उज्जैन में स्नान किया है और देवालय शिवालय में भी लाखों की तादात में श्रद्धालु आ रहे हैं। सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।

धमकी भरा पत्र मिला

राजस्थान में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले एक पत्र के कारण अब हड़कंप मच रहा है । जिसमें उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस पत्र को लिखने वालों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम लिखा है। इस घटना के बाद उज्जैन में भी पुलिस अलर्ट हो गई और सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है।

पत्र में लिखी है कुछ ऐसी धमकी

 

हे खुदा मुझे माफ कर, जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्तूबर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बूंदी, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर मंडल, मध्यप्रदेश के भी रेलवे स्टेशन, दो नवंबर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और सैन्य अड्डों को बम से उड़ा देंगे। राजस्थान और मध्यप्रदेश को खून से रंग देंगे। जैश-ए-मोहम्मद, खुदा हाफिज।

Next Post

अंतिम सुनवाई में लगा डेढ दशक का समय

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंश्योरेंस कंपनी को मिली राहत जबलपुर। मुआवजा राशि के दायित्व को चुनौती देते हुए यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। इंश्योरेंस कंपनी की अपील की सुनवाई के दौरान साल 2009 में अंतिम सुनवाई […]

You May Like