ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र में महिला थाने के सामने मॉलिक्यूल पब एंड होटल के बाहर रविवार की शाम हंगामा हो गया। हंगामे और मारपीट के बीच पहले पब से कुछ लड़के बाहर निकलते हुए दिखे। इसके बाद बाउंसर्स बाहर आए और सड़क पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विवाद किस बात को लेकर हुआ है इसकी पुलिस जांच कर रही है।
पड़ाव थाना क्षेत्र में महिला थाने के सामने स्थित होटल व पब मॉलिक्यूल में हंगामा हो गया। पब में आये युवकों और मालिक्यूल के बाउंसर्स के बीच विवाद हुआ। जिसमें बीच सड़क पर जमकर डंडे लाठी और तलवारें चली और पब के बाउंसर्सों ने युवकों के साथ जमकर मारपीट की। घटना के समय राहगीरों ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच के बाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में होटल संचालक को नोटिस जारी किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर आए वीडियो के फुटेज के आधार पर बाउंसर और होटल में हंगामा करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि बाउंसर और युवकों के बीच आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है…
इस मामले में सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन का कहना है कि मारपीट व झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। होटल संचालक को नोटिस जारी कर इसमें जवाब तलब किया है। पुलिस वीडियो की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।