ग्वालियर: श्रीमद् भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन चांदिल परिवार की ओर से छ: अगस्त से लेकर बारह अगस्त तक देवकी ग्रांड होटल, सिरोल तिराहा, ग्वालियर में किया जायेगा।इस भागवत सप्ताह में पंडित श्री प्रवेन्द्र दुबे अपने प्रवचनों के साथ लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कथा को करवाने के लिए कथा आयोजक नितेन्द्र चांदिल ने बैठक आयोजित की, जिसमें अलग- अलग समितियों का गठन कर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई।
5 अगस्त सोमवार को सांयकाल चार बजे श्री हनुमान मंदिर, हुरावली से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, 6 अगस्त से बारह अगस्त तक रोजाना दोपहर दो बजे से पांच बजे तक देवकी ग्रांड होटल, सिरोल में कथा होगी। 6 अगस्त को श्रीमद् भागवत माहात्म्य मंगलाचरण सात अगस्त को भगवान के 24 अवतार, परीक्षित प्रसंग, आठ अगस्त को श्री बारह अवतार एवं ध्रुव चरित्र, नौ अगस्त को श्री नरसिंह अवतार, श्रीराम श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव, दस अगस्त को श्री कृष्ण बाल लीला श्री गिरिराज पूजन छप्पन भोग महोत्सव, ग्यारह अगस्त को रामलीला, कंस वध, श्री रुकमणी विवाह महोत्सव, बारह अगस्त को सुदामा चरित्र परिक्षित मोक्ष कथा विश्राम फूल होली महोत्सव तथा हवन पूर्णाहुति श्रीमद्भागवत प्रसादा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।