होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कमरे की तलाशी में नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल, 2 अगस्त. मंगलवारा स्थित एक होटल में ठहरे युवक ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह एक दिन पहले ही बीना से भोपाल आया था. गुरुवार की शाम को चचेरा भाई मिलने के लिए होटल पहुंचा तो घटना का खुलासा हुआ. कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक प्रदीप भावसार पुत्र नारायण भावसार (43) पावर ग्रिड के पास, खिमलासा रोड, बीना जिला सागर में रहता था. वह पावर ग्रिड में नौकरी करता था. उसका चचेरा भाई पंकज भावसार भोपाल में रहता है. बुधवार को प्रदीप ने पंकज को बताया कि वह मंगलवारा स्थित होटल इंडिको में ठहरा है और गुरुवार को इलाज कराने के बाद घर आएगा. गुरुवार सुबह प्रदीप इलाज के लिए चूनाभट्टी स्थित निजी अस्पताल गया था और वापस होटल लौट आया. शाम को पंकज ने उसे फोन लगाया तो प्रदीप ने फोन रिसीव नहीं किया. काफी प्रयास करने के बाद भी जब प्रदीप का फोन रिसीव नहीं हुआ तो पंकज उसे देखने के लिए होटल पहुंचा. होटल स्टाफ की मदद से उसने कमरा खुलवाया तो प्रदीप फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस मंगलवारा पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. एफएसएल टीम से कमरे का निरीक्षण कराया गया, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान और मर्ग जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

 

000000000

 

पुलिया में गिरने से बुजुर्ग की डूबने से मौत

भोपाल, 2 अगस्त. गुनगा इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई. उनका शव पुलिया के नीचे बह रहे पानी से बरामद हुआ है. पुलिस का अनुमान है कि टायलेट के लिए जाते समय वह पैर फिसलने से पानी में जा गिरे होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पदम सिंह अहिरवार (58) ग्राम गुनगा में रहते थे और मजदूरी करते थे. गुरुवार की शाम को वह पीपलखेड़ा पुलिया पर बैठे हुए थे. उसका वक्त उनका बेटा विष्णु अहिरवार वहां से निकला था. काफी देर बाद भी जब पदम सिंह घर नहीं पहुंचे तो विष्णु उन्हें देखने पहुंचा, लेकिन वह पुलिया पर नजर नहीं आए. आसपास तलाश करने के बाद भी जब पदम सिंह दिखाई नहीं दिए तो उसने पुलिया के नीचे झांककर देखा तो वह पानी में पड़े नजर आए. उसने पिता को पानी से बाहर निकाला, लेकिन पानी में डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.

Next Post

नेवी अफसर के सूने मकान पर चोरों का धावा

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल 2 अगस्त. कोहेफिजा में रहने वाले एक नेवी अफसर के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला और हजारों का सामान चोरी कर ले गए. बदमाशों ने खिड़की की ग्रिल निकालकर भीतर प्रवेश किया था. पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन