रीवा-भोपाल के मध्य नई ट्रेन का संचालन विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी सौग़ात-शुक्ल

भोपाल, 02 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा-भोपाल के मध्य नवीन ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा से भोपाल के बीच यात्रियों की लंबी वेटिंग रहती थी, इस नवीन ट्रेन के संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौग़ात है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवीन ट्रेन को शुक्रवार रात्रि भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह नई रेल-सेवा (22145/46) 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 10:30 बजे चलेगी तथा सुबह 8:05 बजे भोपाल पहुंचेगी।

 

Next Post

शर्मा ने की वैष्णव से मुलाकात, मध्यप्रदेश में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, नयी दिल्ली, 02 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे राज्य में रेल सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया। श्री शर्मा ने […]

You May Like