आरईएस के उपयंत्री के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

आरईएस के इंजीनियरों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात, सौंपा कार्रवाई के लिये ज्ञापन

सीधी : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री के साथ सेक्टर खड्डी कला में अराजक तत्वों द्वारा किए गए दुव्र्यवहार पर आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को विभाग के इंजीनियरों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अराजक तत्वों पर कार्यवाही की गुहार लगाते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सीधी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मे पदस्थ प्रभारी सहायक यंत्री रामाश्रय पटेल एवं उपयंत्री अनूप सिंह कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु 24 मई 2024 को सेक्टर खड्डीकला मे भ्रमण पर गये थे। भ्रमण उपरांत वाहन से रामपुर नैकिन जा रहे थे। जब उक्त दोनो कर्मचारी मगरोहर पहाड़ पर शायं 4:30 बजे के लगभग पहुंचे तभी उसी समय राजीव पाण्डेय पिता रघुनंदन पाण्डेय निवासी बरौं एवं देवेन्द्र मिश्रा पिता भोला मिश्रा निवासी कुशमहर मिले जो विभागीय कार्य के संबंध मे उक्त दोनो व्यक्ति जो कथित लेबर ठेकेदार है।

गाली देना शुरू कर दिये एवं देवेन्द्र मिश्रा द्वारा उपयंत्री को धक्का मारकर गिराया गया एवं राजीव पाण्डेय द्वारा थप्पड़ मारा गया तथा पुन: मारने की धमकी दी गई है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल संवर्धन के लिये नवीन तालाब/चेक डैम और पुरानी जल संरचना के जीर्णोद्धार ग्रामीण कनेक्टीविटी, पीएम आवास, जनमन आवास, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि के महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये जा रहे लेकिन उक्त स्थिति के कारण विभाग में कार्यरत सभी इंजीनियर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिती मे ग्राम पंचायत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की प्रगति प्रभावित होना स्वाभाविक है। उक्त घटना का प्रथम सूचना दर्ज कराकर कार्यवाही करायी जा रही है। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि उक्तानुसार कथित ठेकेदारों को प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाय।

मशीनरी ठेकेदार पंचायतों में हैं सक्रिय
जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत के माध्यम से कराये जा रहे कार्यो मे पूरे जिले मे कथित श्रमिक एवं मशीनरी ठेकेदार सक्रिय हैं एवं उपयंत्रियो एवं सहायक यांत्रियो के उपर दबाब बनाते है कि मेरे लेबर मशीनरी कार्य मे लगाई जावे ऐसे ठेकेदार श्रमिक/मशीनरी कार्य मे लगाकर गुणवत्ताविहीन कार्य कराते है तथा गुणवत्ताविहीन कार्य के मूल्यांकन करने एवं भुगतान कराने का दबाब बनाते है न करने पर अभद्रता की जाती है। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराये जा रहे कार्यो मे लेबर एवं मशीनरी का दबाव बनाकर गुणवत्ताविहीन कार्य कराते है। गुणवत्ताविहीन कार्य का मूल्यांकन/भुगतान न किये जाने की स्थिति मे उक्तानुसार घटना घटित करने की धमकी देते है।

ज्ञापन सौंपने इनकी रही उपस्थिति
ज्ञापन देने के समय ग्रामीण विकास अभियंता संघ के संरक्षक हिमांशु तिवारी, जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, उपाध्यक्ष अखिलेश मौर्य, सचिव अतुल मिश्रा, अंकित रस्तोगी कोषाध्यक्ष, वीजेंद्र सिंह सहायक यंत्री कुसमी, सरिता सिंह सहायक यंत्री मझौली, रामाश्रय पटेल सहायक यंत्री रामपुर नैकिन, उपयंत्री अशोक सिंह, जेपी द्विवेदी, तोषी तिवारी, प्रीति पाण्डेय, अनित दीपंकर, अजय शर्मा, अनूप सिंह, राकेश सिंह, राघवेंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे।

Next Post

नौतपा का 6वें दिन पारा 45 डिग्री, बूंदाबांदी से उमस

Fri May 31 , 2024
शाम को शहर के आसमां पर बादलों का डेरा ग्वालियर: नौतपा पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है। नौतपा के छटवें दिन गुरूवार की शुरुआत ही भीषण गर्मी के साथ हुई। बीती रात सीजन में अभी तक की सबसे गर्म रात रही।गुरूवार की दोपहर 12 बजे 43 डिग्री पर […]

You May Like