नौतपा का 6वें दिन पारा 45 डिग्री, बूंदाबांदी से उमस

शाम को शहर के आसमां पर बादलों का डेरा
ग्वालियर: नौतपा पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है। नौतपा के छटवें दिन गुरूवार की शुरुआत ही भीषण गर्मी के साथ हुई। बीती रात सीजन में अभी तक की सबसे गर्म रात रही।गुरूवार की दोपहर 12 बजे 43 डिग्री पर तापमान की गाड़ी पहुंच गई तो शाम 4 बजे पारा 45 डिग्री तक पहुँच गया। एक सप्ताह से चंबल अंचल के सभी जिले लू की चपेट में हैं। शहर के लोगों का कहना है कि रात के बाद सीधे दोपहर हो रही है, सुबह तो हो ही नहीं रही है। सुबह 8 बजे ही पारा 37 से 40 के बीच में बना रहता है। ऐसे में सुबह 7 बजे से ही धूप ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन तक ऐसे ही गर्मी परेशान करने वाली है और लू से भी कोई आराम मिलने की उम्मीद नहीं है। आज शाम को भी शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई।
सेन्ट्रल जेल में बंदियों को गर्मी से बचाने लगाए 30 कूलर
गर्मी का असर सेन्ट्रल जेल में भी दिख रहा है। गर्मी से बंदियों को बचाने के लिए 30 से ज्यादा कूलर लगाए हैं। यह कूलर एक सामाजिक संस्था ने जेल प्रबंधन को दिए हैं। ग्वालियर जेल में बंदियों की क्षमता से ज्यादा कैदी हैं। यही कारण है कि गर्मी से बचाव के लिए प्रबंधन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पहली बार इतना गर्म दिन
इससे पहले मंगलवार को ग्वालियर में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस को छू गया था जिसे देखकर मौसम वैज्ञानिक तक हैरान रह गए. आंकड़े बताते है कि आज़ाद भारत मे ग्वालियर में यह पहला मौका है जब मई महीने में तापमान यहां तक पहुंच गय हो. मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 30 मई 1947 को ग्वालियर का तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा था.
अब तक 5 लोगों की मौत
नौतपा में लगातार बढ़ती जा रही गर्मी और दिन और रात के टेम्परेचर में कोई खास अंतर न होने के चलते गर्मी से लोगों की हालत बहुत खराब होती जा रही है और अब यह जानलेवा हो गई है. कल गर्मी के चलते दो लोगों की मौत हो गई. ई रिक्शा चालक धर्मवीर कोरी ने गर्मी के चलते दम तोड़ दिया. वह मेवाती मुहल्ले में अपने ई रिक्शा में बेहोश पड़ा मिला. लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन पता चला कि उसकी काफी देर पहले ही मौत हो चुकी थी. इसके अलावा जनकगंज इलाके पचास साल के रतन कोरी का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला. दोनो मौतों की बजह हीट स्ट्रोक माना जा रहा है क्योंकि दोनों का गला पूरी तरह सूखा हुआ था. इसके अलावा ऑटो से अपनी दादी के साथ जा रहे दस साल के बच्चे और 8 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि दादी भी बीमार हैं. शाम को एक ऑटो चालक महिला थाने के सामने बेहोश होकर गिर पड़ा. जब तक लोग उसे अस्पताल ले पाते तब तक उसने दम तोड़ दिया.
आज भी रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चम्बल सम्भाग के सभी जिले सीवियर लू की चपेट में रहेंगे. ग्वालियर के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 24 घंटों में भी पारा 47 डिग्री सेल्सियस से नीचे उतरने की संभावना नहीं है

Next Post

बघेल पाल समाज अहिल्याबाई और माधवीराजे को पुष्पांजली अर्पित करेगा आज

Fri May 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: बघेल क्षत्रिय संघ ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने बताया कि हर वर्ष बघेल पाल समाज द्वारा 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर बघेल समाज द्वारा विशाल चल समारोह […]

You May Like