बघेल पाल समाज अहिल्याबाई और माधवीराजे को पुष्पांजली अर्पित करेगा आज

ग्वालियर: बघेल क्षत्रिय संघ ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने बताया कि हर वर्ष बघेल पाल समाज द्वारा 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर बघेल समाज द्वारा विशाल चल समारोह धूम-धाम से निकाला जाता रहा है लेकिन इस बार राजमाता माधवी राजे सिंधिया का स्वर्गवास हो जाने के कारण ग्वालियर में शोक के चलते समाज द्वारा चल समारोह को स्थगित किया गया है।

वहीं समाज द्वारा आज शुक्रवार को अहिल्याबाई होल्कर जयंती के अवसर पर एक वाहन रैली मुरार रामलीला मैदान से चलकर अहिल्याबाई होल्कर चौराहे पर पहुंचकर मां अहिल्याबाई होल्कर को माल्यार्पण कर राजमाता माधवीराजे सिंधिया को पुष्पांजली अर्पित कर रैली का समापन किया जायेगा।पत्रकार वार्ता में सुरेन्द्र सिंह पाल, लक्ष्मीनारायण पाल, गोविन्दसिंह पाल, बंटी बघेल, गेंदा पहलवान, हेमंतपालजी, नरेन्द्र राजपूतं, लायकराम बघेल, हाकिम सिंह पाल, दिनेश बघेल होल्कर, केदारसिंह पाल, राकेश चौधरी, अशोक पाल, भगवान दास पाल, अमरबघेल, रामसिंह ठेकेदार, भूरेसिंह नेताजी, सुरेश बघेल, गब्बरसिंह, मोहन थंबार, सोनेराम बघेल, रामवीर बघेल, शुभम पाल, धीरज सिंह धीरू, अजय बघेल,अमित बघेल, दीपकपाल, मोहन पहलवान, डॉ कमल पाल, सूरज बघेल इत्यादि उपस्थित रहे।

Next Post

सडक़ निर्माण के लिये पेड़ तो काटे,लेकिन छह साल बाद भी नहीं हुआ वृक्षारोपण

Fri May 31 , 2024
जनहित याचिका में आरोप, अनावेदकों से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब जबलपुर: शहडोल से अनूपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिये ढाई हजार पेड़ तो काटे गये, लेकिन छह वर्ष बीत जाने के बाद भी समुचित वृक्षारोपण नहीं किया गया। जबकि ढाई हजार पेड़ काटने के एवज में पच्चीस हजार पेड़ लगाने […]

You May Like