जबलपुर: बेसमेंट अतिक्रमण और अवैध रूप से चल रही व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने वालों के प्रतिष्ठानों पर नगर निगम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शहर के एक नामी आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट एवं मोमेंटम कोचिंग और एनी टाइम फिटनेस जिम में नगर निगम की टीम ने पहुंचकर कार्यवाही की है। जहां पर पाया गया कि इन कोचिंग और जिम के संस्थानों में बेसमेंट एरिया पर अवैध रूप से गतिविधियां चल रही थी, जिसको सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए नगर निगम द्वारा सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निगमायुक्त के द्वारा बेसमेंट में अतिक्रमण कर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियॉं संचालित करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
नहीं था स्वीकृत मानचित्र और फायर के उपाय
निगमायुक्त के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, सहायक यंत्री मनीष तड़से एवं फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर ने बताया कि मदन महल थाने के सामने संचालित आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट एवं मोमेंटम कोचिंग को पार्किंग व्यवस्था, स्वीकृत मानचित्र न होने, फायर के समुचित उपाय न होने पर भवन शाखा एवं अतिक्रमण दल के सहयोग सील किया गया। इसी प्रकार विजय नगर स्थित एनी टाइम फिटनेस जिम के भवन के बेसमेंट में दुकान निर्मित पाई गई, जिसे भी सील किया गया। यह कार्रवाई निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के समय भवन शाखा, अतिक्रमण शाखा के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।