‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर में अक्षय-टाइगर जबर्दस्त एक्शन करते नजर आए हैं। इसमें दोनों सितारे देश के एक ऐसे दुश्मन का खात्मा करने निकले हैं, जिसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। ये दुश्मन देश की तबाही का सपना लिए बैठा है। टाइगर और अक्षय ट्रेलर में बोलते नजर आ रहे हैं, ‘दिल से सोलजर दिमाग से शैतान हैं हम..बच के रहना हमसे हिंदुस्तान हैं हम।

बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर इस वर्ष 10 अप्रेल को रिलीज की जाएगी।

Next Post

सुकुमार के साथ फिर काम करेंगे राम चरण

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण जानेमाने निर्देशक सुकुमार के साथ फिर से काम करते नजर आयेंगे। राम चरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है।राम चरण ने एक […]

You May Like

मनोरंजन