
लेस इनवैलिड्स 01 अगस्त (वार्ता) भारत के तीरंदाज प्रवीण जाधव गुरुवार को पुरुषों के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 मैच में चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ 6-0 से हार गए। इसी के साथ ओलंपिक में उनका अभियान समाप्त हो गया है।
आज यहां खेले गये मुकाबले में चीन के तीरंदाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नौ तीरों में से छह में 10 का स्कोर किया। जबकि 28 वर्षीय जाधव ने जवाब में केवल चार बार ही 10 के निशाने लगाए। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत काओ वेनचाओ ने तीन सेटों के बाद प्रतियोगिता जीत ली।
इससे पहले, जाधव भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का भी हिस्सा थे, जो पेरिस 2024 में क्वार्टरफाइनल में कांस्य पदक विजेता तुर्की से हार गए थे।