इम्पैक्ट प्लेयर का नियम समाप्त हो: दिल्ली कैपिटल्स

मुम्बई 01 अगस्त (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टीम मालिकों के साथ हुई बैठक में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को समाप्त करने, नीलामी के दौरान राइट टू मैच का विकल्प सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
बीसीसीआई की जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल 2025 के रिटेंशन से जुड़ी बिंदुओं को लेकर बुधवार को हुई इस बैठक में दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को समाप्त किया जाना चाहिए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पर बिना कोई प्रतिबंध लगाए टीमों को कम से कम सात खिलाड़ियों को रिटेन करने दिया जाए। बैठक में नये खिलाड़ियों को स्काउट करने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए क्या टीमों को इंसेंटिव को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि हर पांच वर्ष पर बड़ी नीलामी के सवाल पर टीम मालिक एकमत नहीं दिखे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इन सभी सुझावों का मूल्यांकन कर रिटेंशन और नीलामी के नियम तय किए जाएंगे। अगस्त के अंत तक ये नियम बनाये जा सकते हैं।
बैठक में केकेआर के मालिक जिंदल और मारन के अलावा शाहरुख खान, आरआर के मनोज बदाले और रंजीत बरठाकुर, दिल्ली कैपिटल्स के किरण गांधी, सीएसके के रूपा गुरुनाथ और काशी विश्वनाथन, आरसीबी के प्रथमेश मिश्रा और राजेश मेनन, एलएसजी के संजीव गोयनका और शाश्वत गोयनका, पंजाब किंग्स के नेस वाडिया और जीटी के अमित सोनी ने भाग लिया, जबकि एमआई के आकाश अंबानी ने ऑनलाइन इस बैठक में भाग लिया।

Next Post

तीरंदाजी स्पर्धा में प्रवीण जाधव राउंड ऑफ 64 में हारे

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लेस इनवैलिड्स 01 अगस्त (वार्ता) भारत के तीरंदाज प्रवीण जाधव गुरुवार को पुरुषों के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 मैच में चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ 6-0 से हार गए। इसी के साथ ओलंपिक में उनका अभियान […]

You May Like