एनएसडीसी ने ब्रिटानिया के साथ साझेदारी में लॉन्च किया महिला उद्यमिता प्रोग्राम

नयी दिल्ली, 01 अगस्त (वार्ता) महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी)ने महिला उद्यमिता प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को ज़रूरी कौशल, ज्ञान एवं नेटवर्किंग के अवसर प्रदान कर उनके समक्ष उद्यमिता में आने वाली चुनौतियों को हल करना है। प्रोग्राम का लॉन्च कॉम्प्लीमेंटरी सेल्फ-लर्निंग बेसिक एंटरेप्रेन्योरशिप कोर्सेज़ के साथ हुआ, जो स्किल इंडिया डिजिटल हब पर कई भाषाओं में उपलब्ध हैं। इनको पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को उनके उद्यमिता कौशल एवं दक्षता के लिए एनएसडीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरेप्रेन्योरशिप एण्ड स्मॉल बिज़नेस डेवलपमेन्ट की ओर से को-ब्राण्डेड सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य देश भर की लगभग 25 लाख महिलाओं को सशक्त बनाना तथा उन्हें सफल कारोबार शुरू एवं संचालित करने के लिए ज़रूरी कौशल, जानकारी एवं संसाधन उपलब्ध कराना है।
इस पहल का समापन एक ग्राण्ड फिनाले के साथ होगा, जहां टॉप 50 प्रतिभागी अपने बिज़नेस आइडियाज़ को जूरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनोवेशन एवं उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ 10 सफल प्रतिभागियों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये का आर्थिक अनुदान देगी।

Next Post

यूएई और आंध्र प्रदेश ने आर्थिक और निवेश भागीदारी की संभावना तलाशी

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विजयवाड़ा 01 अगस्त (वार्ता) संयुक्त आब अमीरात (यूएई) और आंध्र प्रदेश ने अधिक निवेश और आर्थिक भागीदारी की संभावना तलाशी है जिससे यूएई की कंपनियां आंध्र प्रदेश में निवेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में […]

You May Like