नयी दिल्ली 01 अगस्त (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फ़ोन पर बात कर राज्य में बादल फटने से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने श्री सुक्खू से गुरुवार को टेलीफोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया।
श्री शाह ने मुख्यमंत्री को राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तैनाती सहित केन्द्र सरकार की तरफ़ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और बादल फटने के कारण जान-माल की भारी तबाही हुई है।