दो ज्योर्तिलिंग के बीच अवैध बस व टैक्सियों की दौड़

परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार ?

ओंकारेश्वर: ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर-उज्जैन के बीच बिना परमिट अवैध बसें व अन्य वाहन सवारियां ढो रहे हैं। ये ज्योतिर्लिंग उज्जैन से ओंकारेश्वर के बीच सवारियां ढो रहे हैं। आने वाले श्रद्धालुओं से मनमाना किराया लेकर उनके साथ छलावा कर रहे हैं।ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में इन दिनों श्रावण पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का विभिन्न प्रांतों से आना हो रहा है। ऐसे में खंडवा इंदौर खरगोन व उज्जैन आरटीओ की लापरवाही के चलते अनफिट बसें व टैक्सियां नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
नगर पालिका उज्जैन लिखी हुई बसें चल रही हैं। उनका परमिट इंदौर आईटीओ से जारी होता है। कुछ बसें ओंकारेश्वर आ रही हैं। इन्हें चेक करवाकर हमारी टीम कार्रवाई करेगी। जगदीश बिल्लोरे,आरटीओ,खंडवा
अभियान चलेगा
बिना परमिट वाहन एवं टैक्सियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। शीघ्र कार्रवाई का आभियान चलाया जाएगा।
अनूप सिंह सिंधिया, थाना प्रभारी, मांधाता
एआरटीओ की खानापूर्ति
एआरटीओ खंडवा जगदीश बिल्लोरे ने भीड़ -भाड़ के दौरान खानापूर्ति कर रिकार्ड सुधार लिया। छोटे-छोटे वाहनों पर कार्रवाई कर दी। बड़े बस आपरेटरों से चार जिलों की आरटीओ टीमें मिली हुई नजर आ रही हैं। बड़े अधिकारियों को ऐसा जताते हैं जैसे बड़ी कार्रवाई कर ली है। परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते जहां यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है?

मनमाना पैसा वसूल रहे

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के बीच कई वाहन चालक मनमाना रुपया भी वसूल रहे हैं। पूर्व में भी समाचार पत्रों में अवगत कराया, किंतु जिम्मेदार विभागों ने ध्यान नहीं दिया। ओंकारेश्वर के बलवाड़ी ब्रह्मपुरी बस स्टैंड नेचुरल गार्डन के पास से कई टैक्सियां बिना परमिट के साथ मनमाना किराया वसूलकर श्रद्धालुओं को उज्जैन इंदौर और ओंकारेश्वर के बीच संचालित कर रहे हैं। कई फर्जी एजेंट भी दलाली का कार्य कर रहे हैं। ओंकारेश्वर से उज्जैन इंदौर के बीच कई थाना क्षेत्र से होते हुए बिना परमिट के वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं। इन पर प्रशासन कब कार्रवाई करेगा। या फिर बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

Next Post

एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से 59 लोगों की मौत

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 अगस्त (वार्ता) देश में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के 148 मामले सामने आये हैं, जिनमें 59 रोगियों की मृत्यु हो गई है और 51 में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं […]

You May Like