बैठक में सीएम ने की शहर के जल मंदिर के स्वरूप की तारीफ
जबलपुर:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिलों में हुये कार्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुये विश्व पर्यावरण दिवस से गंगा दशहरा तक चलाये जा रहे एक पखवाड़े के इस अभियान के तहत जबलपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुओं, बावली, तालाबों, पोखर जैसे जल स्त्रोतों के सरंक्षण और उन्हें पुनर्जीवित करने किये जा रहे कार्यों की सराहना की है। डॉ यादव ने कहा कि उन्होंने बीते दिन अपने जबलपुर प्रवास के दौरान ऐतिहासिक संग्राम सागर तालाब और गढ़ा स्थित राधा कृष्ण बावली को देखा है। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के प्रयासों से राधा कृष्ण बावली को पुनर्जीवित कर जल मंदिर के दिये गये स्वरूप की उन्होंने खास तौर पर तारीफ की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जबलपुर जिले में ऐसी कई जल सरंचनायें हैं जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है। इससे ग्राम पंचायतों की आय भी बढ सकेगी। उन्होंने कुछ बड़ी जल सरंचनाओं को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये । डॉ यादव ने जबलपुर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुये अच्छे कार्यों के लिये व्हीसी से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को बधाई भी दी । व्ही सी के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में विधायक अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे एवं संतोष वरकड़े, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
गोकलपुर तालाब को विकसित करने की जरूरत: रोहाणी
वीडियो कांफ्रेंसिंग में विधायक अशोक रोहाणी ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान गोकलपुर तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने की जरूरत बताई । उन्होंने इस तालाब को पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताया
वाटर स्पोट्र्स बड़ा केन्द बनेगा: अभिलाष
विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने मुख्यमंत्री को बताया कि शहर में स्थित माढ़ोताल तालाब को वाटर स्पोट्र्स का बड़ा केंद्र बनाया जा सकता है। यह शहरवासियों के लिये पर्यटन का अच्छा केंद्र भी बन सकता है । उन्होंने बताया कि नगर निगम जबलपुर द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान में पुराने कुओं के सरंक्षण की दिशा में अच्छा काम किया जा रहा है। शहर में स्थित बड़े शासकीय भवनों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिये भी चिन्हित किया जा रहा है।
80 बड़े तालाब सरंक्षित करने हो रहा काम
जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने व्ही सी में बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 1800 जल सरंचनाओं को सरंक्षित करने का कार्य शुरू किया गया है। इसके साथ ही 80 बड़े तालाबों को जनभागीदारी से सरंक्षित करने का कार्य किया जा रहा है ।