सडक़ किनारे पार्किंग से बन रही ट्रैफिक जाम की स्थिति

जबलपुर। शहर में बाजार से लेकर सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थाओं व अन्य जगह पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था पर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। सडक़ों किनारे होने वाली वाहनों की पार्किंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी बानगी इनकम टैक्स चौक स्थित सरकारी कार्यालय के बाहर एवं रसल चौक से तीसरे पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों की कार पार्किंग से देखने को मिली लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है। ऐसे में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है। स्थिति यह है शहर में कहीं भी पार्किंग के लिए जगह नहीं है। ऐसे में बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले ज्यादातर लोग मजबूरी में सडक़ किनारे या सडक़ों पर ही अपने वाहन खड़े करते हैं। ट्रैफिक पुलिस सडक़ों पर खड़े होने वाले वाहनों पर लगभग रोजाना ही कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बाद भी अवैध पार्किंग की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर भले ही जिम्मेदार गंभीर नहीं है। आम आदमी परेशान है। आम तौर पर देखने में आता है सडक़ पर खड़ी कारें और फल ठेले वालों के कारण सडक़ पर कई बार जाम की स्थिति बनती है।
प्रशासन करे व्यवस्था
नगर प्रशासन को चाहिए शहर में पार्किंग के लिए व्यवस्था करें। आम लोग चालानी कार्रवाई से बच सकें। ऐसा करने से कुछ हद तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस रोजाना की जाने वाली कार्रवाई से भले ही शासन को राजस्व बढ़ाने में फायदा मिल रहा हो, लेकिन कार्रवाई के बाद आम आदमी  ट्रैफिक पुलिस को कोसता ही नजर आता है। इस पर कार चालक अजय सिंह का कहना है की शहर के यातायात को बिगाडऩे में बेहद गंभीर समस्या बनी अवैध पार्किंग हटाने के कोई ठोस उपाय नहीं किए हैं। पूरे शहर में पार्किंग की कमी है । कम जगह में दो पहिया वाहन भी खड़े नही हो पाते है पहले शहर में पार्किंग के लिए वाहनों को जगह सुनिश्चित कराना चाहिए। उसके बाद जुर्माने की कार्रवाई करना चाहिए।

Next Post

निर्माण सामग्री बन रही परेशानी का सबब

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। रसल चौक से नागरथ चौक की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग सडक़ किनारे पड़ी निर्माण सामग्री से बार-बार जाम लग रहा है, जिससे वाहन चालक परेशान हैं। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले राहुल श्रीवास्तव ने […]

You May Like