जबलपुर। रसल चौक से नागरथ चौक की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग सडक़ किनारे पड़ी निर्माण सामग्री से बार-बार जाम लग रहा है, जिससे वाहन चालक परेशान हैं। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इनकम टैक्स चौक के आसपास जाने वाले मार्ग पर दिनभर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण बार-बार जाम लग जाता है। इसी प्रकार सडक़ किनारे निर्माण सामग्री पड़ी होने से आमने-सामने दो वाहनों का गुजरना परेशानी का कारण बन जाता है। जिसके कारण बार-बार जाम लगता रहा। सडक़ किनारे पडी गिट्टी के कारण आधे घंटे तक जाम लग जाता है जाम में कभी कभी स्कूल बस भी फँस जाती है।
मुख्य मार्गों पर पड़ी हुई है निर्माण सामग्री
शहर की नेपियर टाउन पुलिस चौकी के पास एवं इनकम टैक्स चौराहे के समीप और शास्त्री ब्रिज एवं अन्य जगहों पर निर्माण सामग्री सडक़ पर फैली हुई है। नगरीय क्षेत्र में मुख्य सडक़ों और गली- मोहल्लों में अतिक्रमण किए जाने की परिपाटी नई नहीं है लेकिन जिन स्थानों पर दिन- रात आवागमन होता है वहां अतिक्रमण किए जाने से न केवल आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की भी आशंका रहने लगी है। हालात यह हैं कहीं पुलिया और सडक़ निर्माण के लिए बीच सडक़ पर रेत, गिट्टी, सरिया डलवा दिया गया तो कहीं भवन निर्माण के लिए सामग्री जुटाकर रख दी गई है। इसके बाद भी इस समस्या का समाधान कराए जाने को लेकर जिम्मेदारों द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है।