नयी दिल्ली 31 जुलाई (वार्ता) राज्यसभा में केरल को वायनाड में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की गयी और ऐसे हादसों में जान माल की हानि रोकने के लिए चेतावनी विकसित करने को कहा गया।
सदन में बुधवार को “अविलंबनीय लोक महत्व के विषय’’ के अंतर्गत “ केरल के वायनाड जिले में विनाशकारी भूसखलन से उत्पन्न स्थिति” पर चर्चा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जाॅन ब्रिटास ने कहा कि केरल सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। केरल को केंद्र सरकार से मदद चाहिए। वायनाड में विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए, जिससे क्षतिग्रस्त व्यवस्था का पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि त्रासदी संभावित राज्यों में केरल को भी शामिल किया जाना चाहिए। वायनाड में तीनों सेना की शक्ति का उपयोग किया जाना चाहिए। लोग अभी भी जमीन के नीचे दबे हुए हैं इसलिए राहत और बचाव अभियान में तेजी लायी जानी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के अरुण सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है और केरल को हर सहायता दी जा रही है। कांग्रेस की जे पी माथेर हीशम ने कहा कि त्रासदी में पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया है। क्षेत्र में बुनियादी ढांचा समाप्त हो गया है। सरकार को पूरे क्षेत्र का आकलन करना चाहिए और नये सिरे से नियोजन किया जाना चाहिए। देश में चेतावनी प्रणाली विकसित की जानी चाहिए।
आम आदमी पार्टी के राघव चड्डा ने कहा कि कई परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने की जरूरत है। केरल को विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए। लोगों की मानसिक और आर्थिक तौर पर मदद की जानी चाहिए। पुनर्वास के प्रयास किये जाने चाहिए और लोगों को वित्तीय मदद दी जानी चाहिए। ऐसे हादसों से बचाव के प्रयास किये जाने चाहिए।
तृणमूल कांगेस के साकेत गोखले ने कहा कि सरकार को घटना की पूरी जानकारी देनी चाहिए। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों को वित्तीय सहायता देनी चाहिए। आपदा से निपटने के लिए निर्धारित कोष बढ़ाया जाना चाहिए। बीजू जनता दल के मुजीबुल्ला खान ने कहा कि वायनाड त्रासदी जैसे हादसों से निपटने की प्रणाली विकसित करनी चाहिए। इससे बचाव के प्रबंध किये जाने चाहिए।