दोनों चोरों से 6 लाख का माल जब्त
आरोपियों से और भी चोरी की वारदात लगेगी पता
इंदौर. पलासिया थाना क्षेत्र स्थित हार्डवेयर की दुकान का शटर उचकाकर दो आरोपियों ने वहां से 6 लाख रुपए के माल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने चोरी गया माल भी जब्त कर लिया है. आरोपी से और भी वारदातों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.
पलासिया थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र की एक हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी जिसमें अज्ञात बदमाशों ने दुकान का शटर उचका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोर दुकान से लाखों रुपए के पीतल के नल-बोल्ट व एक मोबाइल के साथ ही कुछ नगदी भी चुरा कर ले गए थे. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर, दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो संदिग्ध आरोपी नजर आए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने कबूल कर लिया. पुलिस ने गांधीनगर के गोम्मटगिरी स्थित आईडिया मल्टी में रहने वाले 24 वर्षीय साहिल पिता जीतू बंजारा के साथ चौइथराम मंडी झोपड़पट्टी में रहने वाले 19 वर्षीय कालू पिता दशरथ सोलंकी को पकड़ कर जब उनसे पूछताछ तो तो आरोपियों ने हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया हुआ 6 लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया है.
अन्य वारदातें स्वीकार की
पूछताछ में आरोपियों ने विजयनगर पलासिया के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी वारदात करने स्वीकार किया है. पलासिया पुलिस आरोपियों का कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेंगी, पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों ने शहर में और भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.