नदियों से हमारी जीवनशैली, सभ्यता बची रहेगीः पटेल

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने क्षिप्रा उद्गम स्थल पर पूजन किया

एक पेड मां के नाम अभियान अन्तर्गत पौधरोपण भी किया

 

इंदौर. नदियां हमसे कुछ नहीं लेती है बल्कि हमारी प्यास बुझाती है. खेती से आजीविका देती है. इसलिये हमें नदियों का उद्गम स्थल नही भुलना चाहिये क्योंकि नदियों से ही हमारी जीवन शैली, हमारी सभ्यता बची रहेगी.

यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही. उन्होंने आज जनपद पंचायत इन्दौर के ग्राम उज्जैनी स्थित मां क्षिप्रा उद्गम स्थल पर क्षिप्रा नदी का पूजन एवं जल अर्पण किया. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत क्षिप्रा उद्गम स्थल पर पौधा रोपण भी किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मधु वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी सतीश मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल एवं जनपद पंचायत इन्दौर के अध्यक्ष विश्वजीतसिंह कान्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में विधायक मधु वर्मा ने राउ विधानसभा क्षेत्र में भूमि स्वामित्व के अभिलेख तैयार करने की प्रगति प्रस्तुत की. उन्होंने राउ विधानसभा क्षेत्र में आजीविका समूह की महिलाओं के उत्पादन गतिविधियों के लिये 5 ग्रामों में वर्क शेड निर्माण एवं ग्राम उज्जैनी में सामुदायिक भवन निर्माण कराने हेतु पंचायत मंत्री से आग्रह किया. कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन, आजीविका समूह की महिलायें एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

पौधों की देखभाल भी जरूरी

मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य में पंचायत मंत्री बनने के बाद वह अभियान रूप में प्रदेश की नदियों के उद्गम स्थल का प्रवास कर रहे है. अब तक वे अपने अभियान में 33 नदियों के उद्गम स्थल का भ्रमण कर चुके हैं. श्री पटेल ने ग्रामीणों से नदी किनारे ऐसे पेड़ लगाने का आव्हान किया जिनसे नदी की जल राशि में वृद्वि होती है. पौधा रोपण के संबंध में पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मात्र पौधारोपण करने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती इन पौधों की देखभाल भी करना है.

Next Post

3 वाहनों को किया जब्त, 5 पर लगाया जुर्माना

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्कूली वाहनों की चेकिंग की मुहिम जारी- इंदौर. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष […]

You May Like

मनोरंजन