3 वाहनों को किया जब्त, 5 पर लगाया जुर्माना

स्कूली वाहनों की चेकिंग की मुहिम जारी-

इंदौर. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की गई. इस अभियान में लापरवाही पाये जाने पर 3 स्कूली वाहनों को जब्त किया गया.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है. बच्चों एवं पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है. वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है. निरीक्षण के दौरान क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया पाये जाने पर 3 मैजिक वाहनों को जब्त किया गया. तीनों के ही परमिट फिटनेस भी नहीं थे. बच्चों को सुरक्षित स्कूल छोड़ने के बाद वाहनों को जब्त किया गया. इन स्कूली वाहनों सहित 5 अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की गई जिनसे 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया. वाहन चालकों को अपने वाहन के दस्तावेज साथ रखने,वाहन को ठीक हालात में रखने, तथा बैठक क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बैठाने की हिदायत दी गई.

Next Post

उज्जैन की गागर में विकास का रुद्र सागर फुट ओवर ब्रिज 

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आकर्षक कलाकृति उकेर कर बनाया गया, क्राउड मैनेजमेंट के लिए होगा उपयोगी साबित   नवभारत न्यूज़   उज्जैन. महाकाल मंदिर के पीछे रुद्र सागर पर 16 करोड़ रुपए की लागत से पैदल पुल बनकर तैयार है. उज्जैन […]

You May Like