अब चकड़ौर में फैला डायरिया का प्रकोप, दो दर्जन प्रभावित

० रामपुर नैकिन ब्लाक के चकड़ौर गांव में कैम्प कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम

नवभारत न्यूज

सीधी/सेमरिया 30 जुलाई। जिले के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है। अभी तक करीब एक दर्जन गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल चुका है। गनीमत यह रही है कि डायरिया के प्रकोप की चपेट में ज्यादातर परिवार के सदस्य ही आ रहे हैं। सोमवार को रामपुर नैकिन ब्लॉक के चकड़ौर में डायरिया का प्रकोप फैलने से दो दर्जन लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौक पर पहुंची और उपचार शुरू किया गया। 3 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

दरअसल जिले में इन दिनों दूषित पानी पीने से लोगों में बीमारी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। डेम्हा के बाद अब रामपुर नैकिन विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चकड़ौर में डायरिया के प्रकोप से आधा सैकड़ा लोग बीमार है। इस बीमारी से पीडि़त लोगों को सबसे ज्यादा उल्टी दस्त की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ अमले को लगी वह टीम के साथ ग्राम चकड़ौर पहुंच गई। एक साथ समूचे गांव के लोगों के बीमार होने की खबर से हलचल मच गई है। उल्टी-दस्त से एक ही गांव के 22 लोगों के बीमार होने की खबर से समूचे गांव में लोग दहशत में आ गए। रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम चकड़ौर में डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों का चेकअप किया एवं लोगों को दवाई उपलब्ध कराई गई तथा गंभीर रूप से तीन मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

दरअसल वर्तमान में प्रदूषित खाद्य सामग्री का उपयोग करने से उल्टी दस्त का खतरा सबसे ज्यादा है। इसके अलावा हैंडपम्पों, कुओं का पानी भी बरसाती पानी के चलते प्रदूषित होने की संभावना सबसे ज्यादा बनी हुई है।

००

डायरिया से पीडि़त मरीज

चकडौर ग्राम उल्टी-दस्त से पीडि़त मरीजों की संख्या 22 पाई गई। जिसमें दलप्रताप सिंह पिता श्यामलाल सिंह 40 वर्ष, श्रेया पिता राज बहादुर सिंह 16 वर्ष, शोभनाथ पिता दुलारे साकेत 45 वर्ष, रीना पति गोविंद नामदेव 32 वर्ष, लालमणि पिता सुदर्शन सिंह 46 वर्ष, राकेश पिता कैलाश चतुर्वेदी, रामलाल पिता साधू सिंह गोंड़ 47 वर्ष, बृज मोहन सिंह पिता रामलाल गोंड 24 वर्ष, जयपनिया पति बैजनाथ सिंह 70 वर्ष, विमला पति समर बहादुर सिंह 28 वर्ष, रजनीश पिता मुद्रिका चतुर्वेदी 36 वर्ष, आनन्द पिता जवाहर लाल गुप्ता 31 वर्ष, हंसराज पिता धीरज सिंह 60 वर्ष, बैजनाथ पिता जागेश्वर सिंह 45 वर्ष, भैयालाल पिता मटुकधारी सिंह 60 वर्ष, राघवेन्द्र पिता शंभू सिंह 22 वर्ष, रमेश पिता बृजवासी गुप्ता 35 वर्ष, प्रेमलाल पिता मटुकधारी सिंह 40 वर्ष, दिव्यांस पिता आशुतोष गुप्ता 12 वर्ष, शिवांस पिता संतलाल बंसल 18 माह, जयपाल सिंह 70 वर्ष एवं आशा पति राम शिरोमणि गुप्ता शामिल हैं। उक्त मरीजों में 3 गंभीर रूप से पीडि़त थे। जिसके चलते जयपनिया पति वैद्यनाथ सिंह 60 वर्ष, दलप्रताप पिता श्यामलाल सिंह 40 वर्ष तथा श्रेया पिता राजबहादुर सिंह 16 वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। उपचार के पश्चात सभी मरीजों की हालत में सुधार है। चकड़ौर में अब भी स्वास्थ्य टीम मौजूद है।

००

इनका कहना है

चकडौर ग्राम में हैजा फैलने की जानकारी पर मेडिकल टीम भेजकर मौके पर मिले पीडि़त व्यक्तियों का उपचार कराया गया। वहीं गंभीर रूप से बीमार पांच मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। गांव में स्वास्थ्य टीम मौजूद है।

डॉ.प्रेरणा त्रिपाठी, बीएमओ, रामपुर नैकिन

०००००००००००००

Next Post

औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, स्कूल में लटकता मिला ताला

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मनगवां विधायक ने की जिला शिक्षा अधिकारी से बात नवभारत न्यूज रीवा, 30 जुलाई, मनगवां विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति अपने विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयो का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. तिवनी के डुभकी टोला के प्राथमिक विद्यालय में […]

You May Like