मनगवां विधायक ने की जिला शिक्षा अधिकारी से बात
नवभारत न्यूज
रीवा, 30 जुलाई, मनगवां विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति अपने विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयो का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
तिवनी के डुभकी टोला के प्राथमिक विद्यालय में 02.00 बजे और निरीक्षण के दौरान ग्राउंड जीरो पर यह पाया कि विद्यालय में ताला लगा है, ना ही विद्यार्थियों का पता और ना ही विद्यालय के शिक्षकों का पता. विधायक मनगवां ने त्वरित रूप से विद्यालय से ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वय को मोबाइल फोन पर यह सूचना दी कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर दण्डनात्मक कार्यवाही की जाये, ताकि समूचे विद्यालय के सभी शिक्षकों में यह संदेश जाये ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना हो और सभी विद्यालय समय पर लगे और निर्धारित समय पर ही बंद हो. विधायक मनगवां इन्जी. नरेन्द्र प्रजापति जो कि स्वयं इन्जीनियरिंग कालेज में लेक्चरर रहे हैं तो वे अध्यापन की महत्ता को भलीभांति जानते हैं और उन्होंने यह कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनका चयन ही इस बात के लिए किया है सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के वंचित पीडि़त अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक जमीन स्तर पर भलीभांति पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो कभी भी कहीं भी किसी भी समय किसी भी सरकारी दफ्तर में पहुँचकर कार्यालय में चल रही गतिविधियों की जानकारी लेकर संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों तक सुधारात्मक दृष्टि से पहुचाने का काम करेंगे ताकि सरकारी कार्यालयों में विशेषतौर से विद्यालयों में पठन-पाठन बेहतर हो सके.