पुलिस टीम ने किया क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश

झाबुआ। पुलिस ने डाक्टर घाटी में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफतार करने के साथ ही लूट का माल भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार दोपहर स्थानीय पुलिस कंटोल रूप पर एएसपी पीएल कुर्वे द्वारा पत्रकारवार्ता आयोजित कर लूट की घटना के आरोपियों को पकडने व माल बरामद होने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि शनिवार को फरियादी महेन्द्र पिता वर्धमान जैन नि. सिध्देश्वर काँलोनी झाबुआ व उसका नौकर डेविड रतनसिंह नि. डुमपाडा दोनो अपनी एक्टिवा स्कुटी से डिस्पोजल आईटम रेडीमेट के उधारी के रूपये कलेक्शन करने झाबुआ से कालीदेवी गये थे। वसुली करने के बाद कालीदेवी से पारा दिन करीबन 11 बजे आये। पारा से निकल कर झाबुआ जाने के लिए निकले तो रास्ते मे डांक्टर घाटी पर 12.05 बजे पहुंचे तभी दो मोटर साईकल पर चार व्यक्ति मुहं पर कपड़ा बांधकर पीछे पारा तरफ से आये और बोले की गाडी रोक तो नौकर डेविड ने गाडी को स्लो कर दी फिर अज्ञात चार व्यक्तियो ने फऱियादी महेन्द्र की एक्टिवा गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी और फरियादी महेन्द्र के पेंट के जेब से 1 लाख 8 हजार 780 रूपये, पेन कार्ड एवं आधार कार्ड लूट लिये और चारो बदमाश रूपये लूट कर झाबुआ तरफ भाग गये। जिस पर झाबुआ कोतवाली पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। उक्त लूट की घटना की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक कुर्वे, एसडीओपी रूपरेखा यादव व उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में टीमें बनाकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी दी। विवेचना के दौरान फरियादी महेन्द्र का नौकर डेविड पिता रतनसिंह नि. डुमपाडा अपराध मे संदिग्ध होने पर पुछताछ करने पर उसने बताया की उसने अपने साथियो के साथ फरियादी महेन्द्र जैन से रूपये लूटने की शाजिस रची और राकेश पिता तितिया निमावा नि. नागनखेडी ने कालीदेवी जाकर फरियादी महेन्द्र की रेकी की सूचना अपने साथी विकास पिता सुरसिंह भूरिया नि. कयडावद, विनोद पिता रमेश मोहनिया नि. कयडावद, जिगर पिता दयाराम बाफना नि. कयडावद, शैलेष पिता कमलेश डामोर नि. गोला छोटी को दी औऱ फरियादी के साथ लूट की। आरोपियो को गिरफ्तार कर फरियादी महेन्द्र से लूट किये रूपये पृथक-पृथक से जप्त किये व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे, उनि अशोक बघेल चौकी पारा, सउनि शिवकुमार शर्मा, प्रआर. रईश खान, आर. एलाम, उमेश, भेरू, जामसिहं, प्रदीप, सउनि प्रवीण पाल, आर गणेश, साइबर टीम आऱ संदीप, महेश, राकेश, सुरेश, प्रमोद का सरहानीय योगदान रहा।

30 झाबुआ-3- आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों को जानकारी देते एएसपी

Next Post

भोपाल गैस त्रासदी मामले में केन्द्र व राज्य सरकार ने पेश किया जवाब   

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। भोपाल गैस त्रासदी मामले में दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की तरफ से मॉनिटरिंग कमेटी की अनुशंसा के परिपालन, बीएचएमआरसी हॉस्पिटल में नियुक्तियों सहित अन्य संबंधित मुददों पर जवाब पेश […]

You May Like