भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में एक साथ हुई कार्यशाला
भोपाल, 30 जुलाई. पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी विरोध दिवस पर मंगलवार को महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय के द्वारा इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में आयोजित इस कार्यशाला में जिला पुलिस बल, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, उर्जा डेस्क प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारी शामिल रहे. भोपाल कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में एडीजी महिला सुरक्षा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं. साथ ही भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, एडिशनल कमिश्नर कानून-व्यवस्था अवधेश गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर मुख्यालय एवं अपराध पंकज श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर मुख्यालय एवं अपराध अखिल पटेल, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मुख्यालय, महिला सुरक्षा, एजेके नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा निधी सक्सेना एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. एडीजी महिला सुरक्षा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि मानव तस्करी विषय में जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. नाबालिक बच्चों की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते है. बड़े स्तर पर अभियान चला कर हम उन्हें न्याय दिला सकते हैं एवं तस्करी पर काफी हद अंकुश लगा सकते हैं. इस विषय पर गहन चिंतन अत्यंत आवश्यक है. पुलिस आयुक्त मिश्र ने भोपाल पुलिस द्वारा मानव तस्करी विरोधी मुस्कान अभियान एवं गुम बालक/बालिकाओं की दस्त्याबी हेतु चलाये जा रहे अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मानव तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जन सामान्य में जागरूकता एवं सहयोग के संबंध में भी चर्चा की. भोपाल में आईजेएम की ओर से मुकेश राजपूत स्टेट प्रोग्राम डायरेक्टर, आईजेएम एडवोकेट ब्रिटो माईकल, सुनेमिया नंदा स्टेट लीडर द्वारा मानव तस्करी की परिभाषा, उसके विभिन्न आयाम एवं पीडि़त वर्ग का पुनर्वास विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक रेल, उप पुलिस अधीक्षक देहात, असिस्टेंट कमिश्नर लेबर, भोपाल कमिश्नरेट से समस्त ऊर्जा डेस्क प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे. इसी प्रकार की कार्यशालाएं इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी आयोजित की गई.