बिलखिरिया में खदान में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत

भोपाल, 30 जुलाई. बिलखिरिया इलाके में सोमवार सुबह 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की घर के पास ही खदान में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबक तिजिया बाई (80) रावत मोहल्ला, कोकता नंबर एक, थाना बिलखिरिया में रहती थी. उनके घर के पीछे कुछ ही दूरी पर खदान बनी हुई है, जिसमें बारिश का पानी भरा है. तिजिया बाई रोजाना की तरह सोमवार की सुबह कचरा फेंकने के लिए खदान की तरफ गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो घरवाले खदान के पास देखने पहुंचे. महिला के कहीं भी दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और तिजिया बाई के खदान में डूबने की शंका जाहिर की. उसके बाद पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों से खदान की सर्चिंग कराई तो महिला की लाश बरामद हो गई. अनुमान है कि कचरा फेंकते समय पैर फिसलने के कारण वह पानी में जा गिरी होंगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

रामकृष्ण मिशन इंदौर की शाखा ओंकारेश्वर के तत्वाधान में जरुरत मंद बच्चों को पैन, पेंसिल, रबर, कॉपी बाटी गई 

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर -सरस्वती शिशु मंदिर ओंकारेश्वर में रामकृष्ण मिशन इन्दौर की शाखा ओंकारेश्वर,की ओर से जरुरत मंद बच्चों को पैन,पेंसिल, रबर, शॉपनर ,कॉफी बांटी गई जिससे रामकृष्ण मिशन की ओर से स्वामी उरूक्रमानंद ऊर्फ रविंद्र महाराज ने बताया […]

You May Like

मनोरंजन