शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया

नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात कर वायनाड में भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा केन्द्र की ओर से उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

ग़ृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि श्री शाह ने श्री विजयन के साथ टेलीफोन पर बात कर हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। मंत्रालय ने कहा है कि श्री शाह ने केरल के मुख्यमंत्री को संकट की इस घड़ी में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि वायनाड जिले के मेप्पाडी के नजदीक पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 30 अन्य लोग घायल हुए हैं।

Next Post

मध्यप्रदेश : लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 30 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में अब लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद् की बैठक में हुए […]

You May Like