बोले: प्रदेश के बड़े भवनों की होगी जांच , कार्यवाही
जबलपुर। बीते दिनों दिल्ली में हुए हादसे ने सबको झकझोऱ कर रख दिया है। राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने की वजह हुए तीन स्टूडेंट्स की मौत हुई है। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भी सतर्क हो गई है। सोमवार को जबलपुर पहुंचे प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस हादसे पर बयान दिया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो जल भराव के चलते दुखद घटना हुई है उससे प्रदेश सरकार सीख ले रही है। सीएम ने प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को दी जायेगी। बड़े भवनों के साथ-साथ उन भावनो को विशेष रूप से चिन्हित किया जा रहा है जहां क्षमता से अधिक लोग रहते हैं फिर उन पर नियम अनुसार कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा बरसात के दौरान सडक़ों में हुई गड्ढों की बरसात के रुकते ही तत्काल मरम्मत की जाएगी।
पश्चिम बंगाल में प्रजातंत्र की हत्या
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के मुद्दे पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वे नीति आयोग की बैठक में शामिल होने नहीं आई थी बल्कि विवाद करने ही आई थी। इंडी गठनबंधन का कोई और नीति आयोग की बैठक में नहीं आया था केवल ममता बैनर्जी ही इसी उद्देश्य से आई थीं। इस दौरान विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में प्रजातंत्र की हत्या करने का भी आरोप लगाया है।
सोच समझ कर उठाया कदम-
आसाम सरकार द्वारा मुस्लिम मैरिज एक्ट खत्म करने पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रत्येक राज्य-प्रांत की अपनी-अपनी संस्कृति और परम्पराएं होती हैं वहां की सरकार ने जनता के हित को देखकर जो कदम उठाया है वो सोच-समझ कर ही उठाया होगा।
नर्मदा में नहीं मिलेगा गंदा पानी
सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मां नर्मदा में मिल रहे गंदे नाले के पानी को लेकर कहा कि आज से कोई भी गंदा नाला पुण्य सलिला मां नर्मदा में नहीं मिलेगा।